Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अविवाहित जोड़े का होटल के कमरों में रहना अपराध नहीं : मद्रास हाईकोर्ट

हमें फॉलो करें अविवाहित जोड़े का होटल के कमरों में रहना अपराध नहीं : मद्रास हाईकोर्ट
, रविवार, 8 दिसंबर 2019 (08:42 IST)
चेन्नई। मद्रास उच्च न्यायालय ने कहा कि दो बालिग व्यक्तियों के ‘लिवइन रिलेशन’ में रहने को अपराध नहीं माना जाता है और ऐसे अविवाहित जोड़ों का होटल के किसी कमरे में एकसाथ रहने पर कोई आपराधिक मामला नहीं बनता।
 
न्यायमूर्ति एमएस रमेश ने हाल के एक आदेश में कहा कि प्रत्यक्ष तौर पर कोई कानून या नियम नहीं है जो विपरीत लिंग के अविवाहित जोड़े को होटल के कमरे में मेहमान के तौर पर रहने से रोकता है।
webdunia
उन्होंने यह टिप्पणी प्राधिकारियों को कोयबंटूर स्थित किराए पर दिए जाने वाले अपार्टमेंट पर लगे सील को खोलने का निर्देश देते हुए की।
 
उक्त अपार्टमेंट को पुलिस और राजस्व विभाग ने इस साल जून में इस शिकायत के बाद मारे गए छापे के बाद सील कर दिया था कि वहां अनैतिक गतिविधि होती हैं। वहां छापा मारने वाली टीम को वहां एक अविवाहित जोड़ा मिला था और कमरे में शराब की कुछ बोतलें मिली थीं।
 
न्यायाधीश ने कहा कि अविवाहित जोड़े के रहने के आधार पर परिसर को सील करने जैसा कठोर कदम उठाना इसे रोकने वाले किसी कानून के अभाव में पूरी तरह से गैरकानूनी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उन्नाव की 'निर्भया' का नहीं होगा दाह संस्कार, परिजन गांव में बनाएंगे समाधि