ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी के एक गांव से अगवा की गई एक साल की बच्ची को पुलिस ने 5 घंटे के भीतर ढूंढ लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कुछ अज्ञात लोगों ने बच्ची का अपहरण कर लिया था।
भिवंडी तालुका थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राम बालसिंह ने बताया कि बच्ची का अपहरण शेलार गांव स्थित उसके घर से गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को उस वक्त किया गया, जब उसकी मां शौच के लिए बाहर निकली थी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बच्ची की मां घर का दरवाजा बाहर से बंद करके गई थी और जब वह वापस लौटी तो उसने देखा कि ताला खुला हुआ है और बच्ची लापता है। उन्होंने बताया कि महिला ने बच्ची को आसपास के इलाके में ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिली। उसके बाद उसने अपहरण का मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की।
पुलिस ने शुक्रवार को सुबह करीब छह बजे बच्ची को एक मंदिर के नजदीक देखा और उसे पुन: उसके माता-पिता के पास भेज दिया। पुलिस अपहरणकर्ताओं का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।(भाषा)