Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महबूबा की अध्यक्षता में कश्मीर की स्थिति पर सर्वदलीय बैठक

हमें फॉलो करें महबूबा की अध्यक्षता में कश्मीर की स्थिति पर सर्वदलीय बैठक
श्रीनगर , गुरुवार, 21 जुलाई 2016 (15:32 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हिंसा प्रभावित घाटी में स्थिति का जायजा लेने और व्याप्त अशांति से बाहर निलकने के वास्ते रास्ते तलाशने के लिए ऑल पार्टी बैठक बुलाई है। घाटी में होते हिंसक प्रदर्शनों में 43 लोगों की मौत हो गई है और 3,400 लोग जख्मी हो गए हैं।
 
मुख्य विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेस बैठक में हिस्सा नहीं ले रही है। पार्टी ने बैठक का बहिष्कार करने के बारे में अपने फैसले का बुधवार को ऐलान कर दिया था और कहा था कि हाल- फिलहाल में हुई कार्रवाइयां दर्शाती हैं कि राज्य सरकार में कोई प्रभावी नेतृत्व नहीं है।
 
महबूबा ने इस बैठक की अध्यक्षता की है जिसमें उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह सहित कई मंत्रियों, विपक्षी कांग्रेस के नेताओं, निर्दलीय विधायकों और राज्य की अन्य सियासी पार्टियों के रहनुमाओं ने शिरकत की है।
 
मुख्यमंत्री ने यह बैठक घाटी में सामान्य हालात वापस लाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर सहमति बनाने के लिए बुलाई है। गौरतलब है कि बीती 8 जुलाई को सुरक्षा बलों द्वारा हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को मुठभेड़ में मार गिराए जाने के बाद घाटी में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिक्षक की छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने दी जान