Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भगवान कसम, तुम्हारी हत्या करवा देंगे...(वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें भगवान कसम, तुम्हारी हत्या करवा देंगे...(वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया

, बुधवार, 9 मई 2018 (20:56 IST)
बुंदेलखंड की महिला जनप्रतिनिधि की दबंगता उस समय देखने को मिली जब किसानों से धोखा करने वाले एक अधिकारी को उन्होंने आड़े हाथों लिया और इतना तक कह दिया कि भगवान कसम हम किसानों से तुम्हारी हत्या करवा देंगे। मामला मध्यप्रदेश के दमोह जिले का है, जहां जिला पंचायत उपाध्यक्ष रामबाई का आगबबूला हो गईं। किसानों के लिए लड़ रही यह महिला कृषि उपज मंडी में किसानों से धोखा करने वाले अधिकारी को हड़का रही थीं। 
 
गुस्सा इतना जबरदस्त था कि उन्होंने सरेआम कॉलर पकड़कर अधिकारी को झकझोर दिया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष के मुंह से अभद्र और आपत्तिजनक शब्द भी निकल गए। जब यह वाकया हुआ, उस समय वहां तहसीलदार भी मौजूद थे। मामला चाहे जो भी हो, इस महिला जनप्रतिनिधि का जबरदस्त धमाल देखने को मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल-11 : मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच का ताजा हाल