महोबा। उत्तरप्रदेश में महोबा के श्रीनगर क्षेत्र में एक किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने रविवार को यहां बताया कि शनिवार शाम श्रीनगर इलाके में खेत में काम करने के बाद एक किशोरी घर लौट रही थी। रास्ते में परिचित 2 युवक राजभान और हरिकिशन पाल मिले और किसी काम के बहाने उसे रोक लिया और मकान में ले गए। किशोरी का आरोप है कि दोनों ने उसके साथ बलात्कार किया।
घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गए। किशोरी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। किशोरी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया और दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। (वार्ता)