Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक

हमें फॉलो करें शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शिवपुरी (एमपी) , शनिवार, 18 मई 2024 (18:26 IST)
Major fire in Shivpuri collector office : मध्यप्रदेश के शिवपुरी में कलेक्टर कार्यालय में लगी भीषण आग में कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक हो गए। आग शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को लगी जिसके बाद राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) को बुलाया गया।
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि आग शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को लगी जिसके बाद राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) को बुलाया गया। जिलाधिकारी रवीन्द्र चौधरी ने बताया कि अधिकारियों को सुबह करीब 5 बजे आग लगने की सूचना मिली और शनिवार सुबह करीब आठ बजे जब तक इस पर काबू पाया गया तब तक कई दस्तावेज क्षतिग्रस्त हो गए थे।
उन्होंने कहा कि आग में नजूल (भूमि), शिकायत निवारण, भूमि अधिग्रहण और कुछ अन्य अनुभागों और विभागों के दस्तावेज क्षतिग्रस्त हो गए। चौधरी ने कहा कि घटना की जांच के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जा रही है और जांच के बाद आग लगने के कारण का पता चल पाएगा।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP Lok Sabha Election : बृजभूषण के बेटे को लेकर कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप...