Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पट्टन में मुठभेड़ में सेना का मेजर शहीद, 3 आतंकी घिरे

Advertiesment
हमें फॉलो करें पट्टन में मुठभेड़ में सेना का मेजर शहीद, 3 आतंकी घिरे
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

, शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (10:20 IST)
जम्‍मू। कश्‍मीर के बारामूला के पट्टन इलाके के यादीपोरा में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का एक मेजर रैंक का अधिकारी शहीद हो गया है। सेना की 29 आरआर के जख्‍मी हुए मेजर ने 92 बेस अस्‍पताल में दम तोड़ दिया। फिलहाल सेना ने मेजर की मौत की पुष्टि नहीं की है और न ही पहचान जाहिर की है।
पट्टन में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में सेना का मेजर रैंक का एक अधिकारी घायल हो गया था जिसे सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा है और गोलीबारी जारी है।
 
सुरक्षाबलों को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के पट्टन के यादीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद सेना की 29 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स), एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की।
 
आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, इस पर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान सेना का एक अधिकारी घायल हो गया जिसने बाद में अस्‍पताल में दम तोड़ दिया। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी थी।
 
रक्षाधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में 3 से 4 आतंकी घिरे हुए हैं और अब उस घर के आसपास के इलाकों से नागरिकों को निकाल लिया गया है, जहां मुठभेड़ चल रही है। नागरिकों को निकाल लिए जाने के बाद फाइनल असॉल्‍ट बोला जाएगा। इसके लिए मोर्टार और आईईडी का इस्‍तेमाल होगा जिससे उस घर को उड़ा दिया जाएगा, जहां आतंकी छुपे हुए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस Live Updates : कोरोना से 39.36 लाख संक्रमित, 77.09% मरीज स्वस्‍थ