Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

माकपा व कांग्रेस नेताओं पर कभी निजी हमले नहीं किए : ममता

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mamata Banerjee
कोलकाता , शुक्रवार, 24 जून 2016 (14:25 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि विपक्ष ने उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण एवं आधारधीन मुहिम चलाकर शालीनता की रेखा पार दी है जबकि उन्होंने कांग्रेस या माकपा के शीर्ष नेतृत्व पर कभी निजी हमला नहीं किया।


 
 
कांग्रेस के नेता अब्दुल मन्नान ने सदन के भीतर मुख्यमंत्री के खिलाफ कथित रूप से कुछ आपत्तिजनक बयान दिए थे जिन्हें अध्यक्ष ने हटा दिया था।
 
उन्होंने कहा कि मैं निजी हमले करने पर यकीन नहीं रखती और राजनीति में शालीनता की एक रेखा होनी चाहिए। आपने कई तरीकों से मुझ पर निजी रूप से हमले किए हैं। 
 
ममता ने कहा कि क्योंकि हम कुछ मामलों पर आपके खिलाफ हैं, तो इसका यह मतलब नहीं हुआ कि मैं सोनियाजी या राहुल गांधी पर हमला करूंगी, यह मेरी शालीनता है। इसी प्रकार मैंने बुद्धदेव भट्टाचार्य या ज्योति बाबू पर निजी हमला नहीं किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजरीवाल का नया तीर, दिल्ली में हो जनमत संग्रह...