Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ममता का BSF पर बंगाल को अस्थिर करने की साजिश आरोप, कहा- इसके पीछे केंद्र सरकार का एक ब्लूप्रिंट

हमें फॉलो करें ममता का BSF पर बंगाल को अस्थिर करने की साजिश आरोप, कहा- इसके पीछे केंद्र सरकार का एक ब्लूप्रिंट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कोलकाता , गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (16:11 IST)
Mamata Banerjee's allegation on BSF: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) पर बांग्लादेश से घुसपैठियों को भारत में घुसने देने और राज्य को अस्थिर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। बनर्जी ने कहा कि उन्हें बीएसएफ के इस रवैये के पीछे 'केंद्र सरकार का ब्लूप्रिंट' नजर आ रहा है।
 
उन्होंने राज्य सचिवालय में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में कहा कि हमें जानकारी मिली है कि बीएसएफ इस्लामपुर, सिताई, चोपड़ा और कई अन्य सीमावर्ती इलाकों से घुसपैठियों को भारत में घुसने दे रही है। बीएसएफ लोगों पर अत्याचार भी कर रही है और राज्य को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है।ALSO READ: TMC पार्षद की गोली मारकर हत्या, सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक
 
उन्होंने कहा कि इसके पीछे केंद्र सरकार का एक ब्लूप्रिंट है लेकिन गुंडे भारत में घुस रहे हैं। मैं सीमा के दोनों तरफ शांति चाहती हूं। पड़ोसी बांग्लादेश के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं। उन्होंने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार को यह पता लगाने का निर्देश दिया कि घुसपैठिये कहां रह रहे हैं? और कहा कि वे केंद्र को कड़े शब्दों में पत्र लिखेंगी।ALSO READ: चंद्रबाबू नायडू सबसे अमीर सीएम, ममता बनर्जी के पास सिर्फ 15 लाख की संपत्ति
 
उन्होंने कहा कि वे (बीएसएफ) इसके लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। मैं डीजीपी से पता लगाने के लिए कहूंगी कि राज्य में प्रवेश करने के बाद ये घुसपैठिये कहां रह रहे हैं?(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूयॉर्क के क्वींस में नाइट क्लब के बाहर गोलीबारी, 24 घंटे में तीसरा बड़ा हमला