Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एगरा ब्लास्ट पीड़ितों से ममता ने मांगी माफी, दिया नौकरी का तोहफा, मुआवजा देने की भी की घोषणा

हमें फॉलो करें एगरा ब्लास्ट पीड़ितों से ममता ने मांगी माफी, दिया नौकरी का तोहफा, मुआवजा देने की भी की घोषणा
, शनिवार, 27 मई 2023 (18:36 IST)
एगरा। Mamata Banerjee Apologies For Egra Blast : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा इलाके के लोगों से शनिवार को माफी मांगी, जहां अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे।
 
विस्फोट के 11 दिन बाद खड़ीकुल गांव पहुंची तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख बनर्जी ने कहा कि अगर खुफिया तंत्र ने ठीक से काम किया होता तो हादसे को रोका जा सकता था।
 
बनर्जी ने विस्फोट में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों को मुआवजे के चेक बांटने के बाद कहा कि मैं आपके सामने सिर झुकाकर इस घटना (16 मई को अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट) के लिए माफी मांगती हूं।
 
उन्होंने 16 मई को हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के एक-एक सदस्य को 'होमगार्ड' के पद का नियुक्ति पत्र भी सौंपा।
 
बनर्जी ने कहा कि अवैध कारखाने के मालिक एवं मुख्य आरोपी के परिवार के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

8 राज्यों के मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक से नदारद, BJP ने कहा- PM मोदी के विरोध में आप कहां तक जाएंगे?