कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को प्रदेश के समग्र विकास में उनके योगदान के लिए ‘स्कॉच चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवार्ड’ दिया जाएगा और वह देश में उभरती हुई सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री हैं।
स्कॉच समूह ने ममता बनर्जी को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'प्रशासन में ममता बनर्जी शीर्ष पर रहीं। स्कॉच गवर्नेंस रिपोर्ट 2018 में पश्चिम बंगाल शासन में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। ममता बनर्जी को बधाई।'
इस साल अलहदा योजनाओं को कार्यान्वित करने सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन के लिए पश्चिम बंगाल की झोली में 31 स्कॉच अवार्ड गए।
संगठन ने हाल में ट्वीट किया कि प्रशासन, संस्कृति, वित्त, शहरी और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में प्रदेश के प्रदर्शन के आधार पर ममता को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया।
बच्चियों के लिए लाई गई प्रदेश की कन्याश्री योजना के चलते ममता बनर्जी को प्रशंसा मिली और संयुक्त राष्ट्र ने उन्हें जनसेवा के उच्चतम सम्मान से सम्मानित किया। (भाषा)