कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कृषि विधेयक का विरोध कर रहे किसानों के प्रति शुक्रवार को एकजुटता व्यक्त की। बनर्जी ने ट्वीट किया कि आज से 14 साल पहले मैंने कृषि भूमि के जबरन अधिग्रहण के विरोध में 26 दिन की भूख हड़ताल की थी।
उन्होंने कहा कि मैं उन सभी किसानों के साथ हूं, जो उस बेरहम कृषि विधेयक का विरोध कर रहे हैं जिसे केंद्र सरकार ने बिना परामर्श के पारित कर दिया। बनर्जी ने गुरुवार को सभी किसानों और उनकी आजीविका को लेकर चिंता जताई थी।
उन्होंने कहा कि हमने शुक्रवार 4 दिसंबर को तृणमूल कांग्रेस की बैठक बुलाई है। हम चर्चा करेंगे कि आवश्यक वस्तु अधिनियम आम लोगों को कैसे प्रभावित कर रहा है और इसके परिणामस्वरूप कीमतें क्यों आसमान छू रही हैं? उन्होंने केंद्र सरकार से इस विधेयक को वापस लेने की मांग की है। (वार्ता)