Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ममता बनर्जी ने की राज्यपाल बोस की तारीफ, बोलीं- वह सज्जन व्यक्ति हैं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mamta Banerjee
, गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (23:56 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मौजूदा राज्यपाल सीवी आनंद बोस की तारीफ करते हुए उन्हें सज्जन व्यक्ति करार दिया। इसके पहले तृणमूल कांग्रेस और इसकी प्रमुख ममता बनर्जी के राज्य के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ रिश्ते काफी उतार-चढ़ाव वाले रहे थे।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा कि वह राज्यपाल को आगामी क्रिसमस और नए वर्ष की बधाई देने के लिए राजभवन गईं। बोस से अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा, वह एक सज्जन व्यक्ति हैं और उन्होंने बहुत अच्छा व्यवहार किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई समस्या हो तो उसे बातचीत से हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्यपाल बेहद अच्छे हैं और राज्य सरकार के साथ उनके संबंध बहुत अच्छे हैं, मुझे लगता है कि अब कोई समस्या नहीं होगी।Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तवांग झड़प के बाद भारत-चीन के बीच हुई कोर कमांडर स्तर की बातचीत, इस मुद्दे पर सहमत हुए दोनों देश