Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2000 करोड़ के ड्रग रैकेट मामले में ममता कुलकर्णी

हमें फॉलो करें 2000 करोड़ के ड्रग रैकेट मामले में ममता कुलकर्णी
मुंबई , शनिवार, 18 जून 2016 (14:28 IST)
मुंबई। हिन्दी फिल्मों की पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी का नाम सबसे बड़े ड्रग रैकेट मामले में सामने आया है। ठाणे पुलिस ने दावा किया है कि इस मामले में ममता के खिलाफ भी सबूत हैं। दूसरी ओर ममता इन आरोपों से इनकार करती रही हैं। 
 
बताया जाता है कि सोलापुर की जिस फार्मा कंपनी एवन लाइफ साइंसेज से 2 हजार करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई थी उस कंपनी में कुलकर्णी को डायरेक्टर बनाने की कोशिश चल रही थी। कहा जा रहा है कि ड्रग तस्करों की बैठक ममता कुलकर्णी भी मौजूद थी।
 
इस अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट मामले के सामने आने के बाद यूएसए जांच एजंसियों ने ठाणे पुलिस को मदद की पेशकश की थी। एजेंसियों ने कुलकर्णी की इस मामले में लिप्तता को लेकर कई सबूत ठाणे पुलिस को सौंपे हैं। ठाणे पुलिस ने इन्हीं सबूतों के आधार पर ममता को आरोपी बनाया है। 
 
क्या है पूरा मामला : 12 अप्रैल 2016 को 2 हजार करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई थी और इस मामले में अब तक 10 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट के सामने दो आरोपियों ने बयान दिया था कि केन्या में हुई मीटिंग में ममता भी मौजूद थी। मीटिंग में ड्रग्स को कैसे हिंदुस्तान से लाया जाए और बाजारों में कैसे बेचा जाए जैसी कई बातों पर भी चर्चा हुई। केन्या में जो मीटिंग हुई थी उसमें विक्की गोस्वामी और कुछ और लोग थे। विक्की ममता का पति है। गोस्वामी कोलंबियन ड्रग लॉर्ड डॉ. अब्दुल्ला के टच में था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन की मदद से महाराष्ट्र में होगी बारिश!