Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राकेश टिकैत व उनके परिवार को धमकी देने वाला गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें राकेश टिकैत व उनके परिवार को धमकी देने वाला गिरफ्तार
, शनिवार, 11 मार्च 2023 (17:39 IST)
मुजफ्फरनगर (उत्‍तर प्रदेश)। किसान आंदोलन से खुद को अलग न करने पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत और उनके परिवार के सदस्यों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने शनिवार को दिल्‍ली से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने यह जानकारी दी। भोरा कलां थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसओ) अक्षय शर्मा ने बताया कि फोन करने वाले की पहचान विशाल के रूप में हुई है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि फोन करने वाला दिल्ली में रहता है और मुजफ्फरनगर पुलिस ने उसे वहीं से गिरफ्तार किया है।

शर्मा ने शुक्रवार को बताया था कि भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन करके धमकी दी कि अगर राकेश टिकैत किसान आंदोलन से खुद को अलग नहीं करते हैं तो उन्हें एवं उनके परिवार के सदस्यों को बम से उड़ा दिया जाएगा।

पुलिस ने इस शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 507 व 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।(File photo) 
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंतरिक्ष में फैल रहे कचरे ने बढ़ाई चिंता, वैज्ञानिकों ने की अंतरराष्ट्रीय संधि की मांग