उत्तराखंड के रामनगर के 40 किलोमीटर क्षेत्र में एक आदमखोर बाघिन के आतंक से लोग दहशत में है। बाघिन अब दो लोगों की जान ले चुकी है, जबकि करीब दर्जनभर लोगों को जख्मी कर चुकी है।
आदमखोर बाघिन को पकड़ने के लिए 400 से ज्यादा लोगों की 15 टीमें बनाई गई हैं। साथ ही बाघिन की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद भी ली जा रही है। लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद भी यह बाघिन हाथ नहीं आ रही है।
एक बार तो यह बाघिन जाल में फंसने के बाद भी निकल भागी, इस दौरान उसने एक व्यक्ति को जख्मी भी कर दिया। इस बाघिन के कारण आसपास के इलाकों में लोगों की नींद हराम हो गई। हर किसी यही डर सता रहा है कहीं बाघिन हमला न कर दे।