Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जघन्य हत्याकांड से फिर दहली दिल्ली, नशे के आदी बेटे ने की परिवार के 4 लोगों की हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें जघन्य हत्याकांड से फिर दहली दिल्ली, नशे के आदी बेटे ने की परिवार के 4 लोगों की हत्या
, बुधवार, 23 नवंबर 2022 (07:50 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के पालम में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। मारे गए लोगों में 2 बहनें, उनके पिता और दादी शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में बेटे केशव को गिरफ्तार किया है। श्रद्धा मर्डर केस, आयुषी हत्याकांड के बाद जघन्य हत्याकांड ने एक बार फिर दिल्ली को दहला दिया है।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, केशव ने ही परिवार के चारों सदस्यों की चाकू मारकर हत्या की है। पुलिस ने उस चाकू को बरामद कर लिया है जिससे हत्या की गई थी।
 
आरोपी को नशे की लत थी। हाल ही में वह ड्रग्स एडिक्शन सेंटर से बाहर आया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि उसने इस जघन्य हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया?

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि केशव के पास कोई पक्की नौकरी नहीं थी। वह गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता था, लेकिन महीने भर पहले उसने यह नौकरी छोड़ दी थी। कहा जा रहा है कि आरोपी ने परिजनों से झगड़े के बाद उनकी हत्या कर दी।
 
उल्लेखनीय है कि आफताब ने 6 माह पहले अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए थे बाद में एक एक कर उन्हें महरौली के जंगल में फेंक दिया। इस जघन्य हत्याकांड का हाल ही में खुलासा हुआ। 17 नवंबर को बेटी आयुषी के प्रेम विवाह से नाराज होकर उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर ट्रॉली बैग में युवती का शव फेंक दिया।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में अब भी हैं 300 आतंकी, घुसपैठ की फिराक में 160, PoK को लेकर सैन्य कमांडर का बड़ा बयान