अलीगढ़। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में एक मुस्लिम को धार्मिक दायित्वों की वजह से दाढ़ी नहीं बनवाना खासा महंगा पड़ गया। नाराज पत्नी ने उस पर खौलता हुआ पानी डाल दिया। घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नगमा और सलमान की शादी को अभी केवल 6 महीने ही हुए हैं। दोनों के बीच आए दिन सलमान की दाढ़ी को लेकर झगड़े होते रहते थे। सलमान का कहना था कि मैं अपनी धार्मिक परंपराओं से बहुत प्यार करता हूं इसलिए मैं ये दाढ़ी नहीं कटवा सकता।
इतना ही नहीं नगमा उस पर कुर्ते-पायजामे की जगह पैंट-शर्ट पहनने की बात भी कहती थी, लेकिन सलमान ने उसकी यह बात भी नहीं मानी। जिस दिन इस वारदात को अंजाम दिया गया उस दिन भी दोनों के बीच इस बात को लेकर काफी झगड़ा हुआ था।
इसके बाद सलमान सोने चला गया और उसके सोने के बाद नगमा ने गुस्से में आकर सलमान के ऊपर खौलता हुआ पानी डाल दिया। वह पानी इतना गरम था कि सलमान का चेहरा जल गया और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। सलमान की आवाज़ सुनकर पड़ोसी उसके घर पहुंचे और उन्होंने सलमान को पास के अस्पताल पहुंचाया।