कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा एक चुनावी सभा में फटा कुर्ता दिखाए जाने के बाद एक युवक ने उन्हें इस कुर्ते को सिलवाने के लिए 100 रुपए का ड्राफ्ट भेजा है।
गाजियाबाद के महेश किमार मित्तल ने संवेदना व्यक्त करते हुए इस कुर्ते की सिलाई के लिए स्पीड पोस्ट से राहुल गांधी को 100 रुपए का ड्राफ्ट भेजा है। इस ड्राफ्ट के साथ ही एक सहानभूति पत्र भी है।
दरअसल मामला 2 दिन पूर्व हुई रैली के दौरान राहुल गांधी का कुर्ता फट गया था जिसे कि वह दिखा रहे थे। और राहुल गांधी के इस फाटे हुए कुर्ते को मीडिया ने भी खूब दिखाया था। जिसके बाद अब एक युवक ने संवेदना व्यक्त करते हुए यह ड्राफ्ट स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा गया है।