Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 28 February 2025
webdunia

केजरीवाल को मारने की धमकी, पुलिस को किया फोन

Advertiesment
हमें फॉलो करें केजरीवाल को मारने की धमकी, पुलिस को किया फोन
नई दिल्ली , गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016 (07:35 IST)
नई दिल्ली। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में एक शख्स ने बुधवार को दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मारने की धमकी दी। बाद में पता चला कि फोन करने वाला नशेड़ी है और उसकी दिमागी स्थिति ठीक नहीं है।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष में शाम छह बजकर 16 मिनट पर एक कॉल आया और यह फर्जी कॉल था। फोन करने वाले की पहचान पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके के रवींद्र कुमार तिवारी के तौर पर हुई।
 
स्थानीय पुलिस जब उसके घर पर पहुंची तो पड़ोसियों ने बताया कि वह नशेड़ी है और दिमागी हालत ठीक नहीं है। उसका पता नहीं चला।
 
अधिकारी ने बताया कि तिवारी ने कहा कि वह केजरीवाल को गोली मार देगा लेकिन जब उसकी पहचान पूछी गई तो उसने कहा कि मैं मारने के बाद अपनी पहचान बताउंगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सरकार बढ़ा सकती है चीनी की स्टॉक सीमा