Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देश के 24 राज्यों और 8 महानगरों के 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की चोरी, साइबराबाद पुलिस ने एक शख्स को अरेस्ट किया

हमें फॉलो करें देश के 24 राज्यों और 8 महानगरों के 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की चोरी, साइबराबाद पुलिस ने एक शख्स को अरेस्ट किया
, शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (21:15 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने 24 राज्यों तथा 8 महानगरों के 66.9 करोड़ व्यक्तियों और निजी संगठनों का निजी व गोपनीय डेटा चुराने, अपने पास रखने और बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी विनय भारद्वाज के पास से शिक्षा-प्रौद्योगिकी संगठनों के छात्रों का डेटा मिला है।

  उसने जीएसटी, विभिन्न राज्यों के सड़क परिवहन संगठनों, प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और फिनटेक कंपनियों जैसे प्रमुख संगठनों का उपभोक्ता/ ग्राहक डेटा भी अपने पास रख रखा था।
 
शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी को 104 श्रेणियों में रखे गए लगभग 66.9 करोड़ व्यक्तियों व संगठनों का निजी तथा गोपनीय डेटा बेचते हुए पाया गया।
 
आरोपी के पास मौजूद कुछ महत्वपूर्ण डेटा में रक्षाकर्मियों, सरकारी कर्मचारियों, पैनकार्ड धारकों, नौवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं, डी-मैट खाताधारकों, विभिन्न व्यक्तियों, नीट छात्रों, अमीर व्यक्तियों, बीमाधारकों, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड धारकों का डेटा और मोबाइल नंबर शामिल हैं।
पुलिस ने दो मोबाइल फोन और दो लैपटॉप तथा सरकारी, निजी संगठनों और व्यक्तियों की संवेदनशील जानकारी वाली एक सौ से अधिक श्रेणियों के डेटा जब्त किए।
 
आरोपी हरियाणा के फरीदाबाद में एक वेबसाइट "इंस्पायरवेब्ज़" के माध्यम से अपना काम कर रहा था और ‘क्लाउड ड्राइव लिंक’ के माध्यम से ग्राहकों को डेटा बेच रहा था।
 
पुलिस ने दो मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और सरकारी, निजी संगठनों और व्यक्तियों की संवेदनशील जानकारी जब्त की है।  भाषा Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bihar News : नालंदा के बिहार शरीफ में फिर दो गुटों में झड़प, जमकर चली गोलियां