Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मानसून अपडेट! राजस्थान में भारी बारिश, रेल यातायात प्रभावित

Advertiesment
हमें फॉलो करें मानसून अपडेट! राजस्थान में भारी बारिश, रेल यातायात प्रभावित
जयपुर , रविवार, 2 जुलाई 2017 (14:28 IST)
जयपुर। राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश जनित हादसों में तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई, वहीं मेहसाना-पालनपुर रेलखंडों के मध्य भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
 
पुलिस के अनुसार सवाईमाधोपुर जिलें के गंगापुर सिटी थाना क्षेत्र के पैमापुरा गांव के डूंगरी के बालाजी के पास एक बरसाती नाले में नहाते समय डूबने से केतन माली (13), लवकुश माली (14) और प्रेमसिंह माली (15), की मौत हो गई। जोधपुर के रातानाड़ा थाना क्षेत्र में एक बरसाती नाले में तेज बहाव में डॉ अमरचंद राठी की डूबने से मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों के परिजनों के आग्रह पर बिना पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। वहीं डॉ अमरचंद के शव का पोस्टमार्टम जारी है।
 
उत्तर-पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जन सम्पर्क अधिकारी कमल जोशी ने बताया कि मेहसाना-पालनपुर रेलखंडों के मध्य भारी बारिश के कारण आबूरोड-मेहसाना-अहमदाबाद और अजमेर-अहमदाबाद-अजमेर सवारी गाड़ी को आज रद्द किया गया है और सात गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
 
मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह साढ़े आठ बजे तक रेवदर में 9 सेंटीमीटर, कोटड़ा में 7 सेंटीमीटर, पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंटआबू में 6 सेंटीमीटर, आबूरोड, बालोतरा, रानीवाड़ा में 6.6 सेंटीमीटर, अरथूना, शेरगढ में 5.5 सेंटीमीटर, सिरोही, गुढामनाली, बागदोरा में 4.4 सेंटीमीटर, मुंडावर, किशनगड़, उदपुरवाटी, डीग, कांमा, सुजानगढ़ में 3.3 सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर 2 सेंटीमीटर से 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। सीकर में 24 मिलीमीटर, जोधपुर सिटी 16.2 मिमी, अलवर 12 मिमी, जालोर 8.0 मिमी, डबोक 5.4 मिमी, और चूरू में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
 
विभाग ने प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के कुछ भागों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप के झटके