अहमदाबाद। मौसम विभाग ने गुजरात में आगामी 20 और 21 अगस्त को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।
पिछले माह कई स्थानों पर अति भारी वर्षा और इसके चलते बाढ की तबाही झेल चुके इस राज्य के दक्षिणी, मध्य और उत्तरी हिस्से तथा इससे लगे दमन और दादरा एवं नागर हवेली जैसे केंद्र शासित प्रदेशों में 20 अगस्त को तथा इसके साथ ही साथ राज्य के सौराष्ट्र और कच्छ तथा केंद्र शासित क्षेत्र दीव में 21 अगस्त को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि इस बार अति भारी वर्षा की आशंका नहीं है।
मौसम केंद्र ने अपने बुलेटिन में इसके लिए कोई कारण नहीं बताया है पर समझा जाता है कि बंगाल की खाडी के ऊपर मौजूद चक्रवाती प्रणाली के पश्चिम की ओर बढने के चलते ऐसा होने की आशंका है। (वार्ता)