गुवाहाटी। ब्रह्मपुत्र नदी में बुधवार को दो मशीन बोटों के आपस में टकराने के बाद इन पर सवार कई यात्री लापता हो गए। नावों पर 100 से ज्यादा यात्री सवार थे।
जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय जब माजुली से जोरहाट के निमाटीघाट जा रही बोट दूसरी ओर यानी निमाटीघाट से माजुली आ रही दूसरी बोट से टकरा गई। हालांकि बचावकर्मियों ने 20 के लगभग लोगों को बचा लिया है, लेकिन अभी भी कई लोग लापता हैं।
नदी के किनारे के मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों मशीन बोट में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे। इनकी संख्या 100 से ज्यादा बताई जा रही है। मशीन बोट में यात्रियों के अलावा 4 पहिया और 2 पहिया वाहन भी रखे हुए थे।
अंतर्देशीय जल परिवहन अधिकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर उन्होंने नदी में गिरे लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नाव हादसे पर दु:ख जताया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यात्रियों को बचाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। मैं यात्रियों सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।