Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ससुर के JDU में शामिल होने पर बोले तेजप्रताप, हम भी देंगे बड़ी खबर

Advertiesment
हमें फॉलो करें ससुर के JDU में शामिल होने पर बोले तेजप्रताप, हम भी देंगे बड़ी खबर
, शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (16:35 IST)
पटना। लालू यादव के समधी, तेजप्रताप यादव के ससुर और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक चंद्रिका राय और कुछ अन्य विधायकों द्वारा पार्टी छोड़ने और जदयू (JDU) में शामिल होने के मुद्दे पर लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने कहा कि जनता दल (यू) के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं। जल्द ही सबको इस बारे में पता लग जाएगा।
 
कभी कृष्ण और कभी शिव 'अवतार' में दिखने वाले तेजस्वी ने कहा कि जदयू के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं, जो जल्द ही राजद के पाले में आएंगे। उल्लेखनीय है कि कुछ समय तेजप्रताप और चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या के संबंधों में तनाव की खबरें आई थीं। इसी के बाद दोनों परिवारों के संबंध पहले की तरह नहीं रहे थे। 
 
उल्लेखनीय है कि जदयू के वरिष्ठ नेता एवं ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव एवं संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार की मौजूदगी में यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित समारोह में परसा से विधायक चंद्रिका प्रसाद राय, केवटी से विधायक फराज फातमी तथा पालीगंज के विधायक जयवर्धन यादव उर्फ बच्चा यादव ने पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इसके बाद इन नेताओं को बारी-बारी से जद (यू) की सदस्यता ग्रहण कराई गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

का हो नीतीश-सुशील, इसका दोष हमें नहीं दोगे क्या..?