Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बस्तर में नक्सलियों ने फिशप्लेट उखाड़ी, 4 डिब्बे पटरी से उतरे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Maoists
जगदलपुर , गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (14:16 IST)
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में गुरुवार सुबह किरन्दुल से लौह अयस्क भरकर आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम जा रही एक मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। 
 
हादसे में कोई जनहानि की खबर नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने रेल पटरी की फिशप्लेट उखाड़ दी जिसके चलते ये हादसा हुआ है। डिब्बे उतरने के कारण किरंदुल-कोत्तावालसा रेलमार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया है, वहीं 13 दिन बाद किरन्दुल से विशाखापट्टनम जा रही एकमात्र पैसेंजर ट्रेन भी एक बार फिर प्रभावित हो गई है। 
 
सूत्रों के अनुसार सुबह किरन्दुल से वाल्टेयर के लिए रवाना हुई मालगाड़ी के पीछे के 4 डिब्बे कुम्हारसाडरा एवं काकलूर रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतर गए। रेलवे सूत्रों ने आशंका जाहिर की है कि नक्सलियों ने रेल पटरी के फिशहुक खोल दिए थे जिससे पूरी मालगाड़ी तो निकल गई, किंतु पिछले 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। मामले की बारीकी से छानबीन की जा रही है। दुर्घटना के बाद किरन्दुल से विशाखापट्टनम मार्ग पर रेलगाड़ियों की आवाजाही ठप हो गई है। 
 
सूत्रों ने बताया कि रेलवे का संधारण दल मौके पर पहुंच चुका है। देर शाम तक यातायात बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है। दुर्घटना की वजह से किरन्दुल से विशाखापट्टनम जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को दंतेवाड़ा स्टेशन पर ही रोक लिया गया है। 
 
नक्सली शहीद सप्ताह एवं अन्य कारणों से बंद की वजह से इस पैसेंजर ट्रेन को पिछले 13 दिनों से जगदलपुर तक ही चलाया जा रहा था। 13 दिन बाद ये पैसेंजर बुधवार शाम ही किरन्दुल पहुंची थी जिसके बाद गुरुवार को फिर इस हादसे की वजह से इसे दंतेवाड़ा में रोक लिया गया है। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खौफनाक! चलती कार में लेडी बाउंसर से गैंगरेप