Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुंबई में हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुंबई में हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत
, सोमवार, 27 मार्च 2023 (16:27 IST)
मुंबई। मुंबई के साकीनाका में सोमवार को तड़के हार्डवेयर की एक दुकान में आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि साकीनाका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित दुकान में देर रात करीब 2 बजे आग लगी। अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में दुकान के अंदर कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका थी।
 
सूचना मिलने पर दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान गंभीर रूप से झुलसा हुआ 22 वर्षीय एक व्यक्ति मिला जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
वहीं दुकान से 23 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति को दमकलकर्मियों ने निकाला और उसे घाटकोपर इलाके में स्थित अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि 8 घंटे से भी अधिक समय के बाद सुबह 10 बजकर करीब 45 मिनट पर आग पर काबू पाया गया।
 
अधिकारी ने बताया कि आग दुकान तक ही सीमित थी। हालांकि दुकान में रखा बिजली का सामान और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। उन्होंने बताया कि दुकान में ऊपर सामान रखने वाला हिस्सा टूटकर गिरने की वजह से अंदर जाना मुश्किल हो रहा था। इसके बाद दुकान के आगे के हिस्से को मशीन की मदद से खोदकर हटाया गया तब बचावकर्मी अंदर जा सके।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi Electricity Subsidy : केजरीवाल सरकार ने दिया बिजली सब्सिडी के ऑडिट का आदेश