Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टोल प्लाजा पर नकदी लूटी, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

Advertiesment
हमें फॉलो करें टोल प्लाजा पर नकदी लूटी, पांच पुलिसकर्मी निलंबित
मथुरा , शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 (07:53 IST)
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा के फराह क्षेत्र स्थित महुवन टोल प्लाजा पर नकदी लूटने के लिए एक उपनिरीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
 
एसएसपी स्वप्निल मामगई ने कहा, 'एसपी अपराध राजेश सोनकर घटना की जांच करेंगे। उप निरीक्षक गोविंद सिंह, कांस्टेबल वीरपाल सिंह, विजय, योगेश कुमार और मुनेंद्र को निलंबित कर दिया गया है।'
 
डिप्टी एसपी नितिन सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को टोल प्लाजा पर छापा मारा था। पुलिस को चालकों से शिकायत मिली थी कि बूथ उनसे अधिक पैसे वसूल कर रहा है।
 
पुलिस ने दावा किया कि बूथ के कर्मचारियों ने उन पर हमला किया जिसके बाद टोल प्लाजा के प्रबंधक अतुल यादव के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।
 
कर्मचारियों ने पुलिस के खिलाफ यह आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया कि छापे के दौरान पांच पुलिसकर्मियों ने नकदी लूट ली। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुरमीत राम रहीम पर फैसला आज, कई स्थानों पर कर्फ्यू...