Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

थम नहीं रही हिंसा, गुरुग्राम में मजार में लगाई गई आग, FIR दर्ज

हमें फॉलो करें थम नहीं रही हिंसा, गुरुग्राम में मजार में लगाई गई आग, FIR दर्ज
गुरुग्राम , सोमवार, 7 अगस्त 2023 (18:24 IST)
Haryana News : गुरुग्राम के एक गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने सोमवार तड़के एक मजार में आग लगा दी। लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। घटना के बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। 
 
पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के मूल निवासी और मजार की देखरेख करने वाले घसीटे राम द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, रविवार रात साढ़े आठ बजे जब वह खांडसा गांव स्थित मजार से फिरोज गांधी कॉलोनी स्थित अपने घर के लिए निकले तो सबकुछ सामान्य था।
 
उन्होंने सेक्टर 37 पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा, रात लगभग एक बजकर 30 मिनट पर मुझे मजार के पास रहने वाले किसी व्यक्ति का फोन आया कि कुछ अज्ञात लोगों ने इसमें आग लगा दी है। उन्होंने बताया कि लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने प्राथमिकी में कहा, लेकिन जब मैंने वहां जाकर देखा तो मजार में चढ़ाई गई सामग्री जल चुकी थी। मुझे पता चला है कि पांच-छह युवा वहां एकत्र हुए और मजार में आग लगा दी।
 
राम ने कहा कि वह करीब सात साल से मजार की देखरेख का काम कर रहे हैं और उन्होंने सभी धर्मों के लोगों को वहां इबादत करते देखा है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि मजार को आग लगाने की घटना से लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है और समाज में दंगे हो सकते हैं। उन्होंने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
 
उन्होंने सोमवार सुबह बताया, यह पीर बाबा की दशकों पुरानी मजार है और सभी ग्रामीण यहां आस्था से नमन करते हैं। हो सकता है कि कुछ बाहरी लोगों ने मजार में आग लगाई हो। यह घटना तब हुई है जब पिछले हफ्ते पड़ोसी जिले नूंह में शुरू हुई सांप्रदायिक झड़पें गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में फैल गई, जिसके बाद गुरुग्राम में धारा 144 लागू कर दी गई थी। जिला प्रशासन ने सोमवार को धारा 144 हटा ली।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 34 (समान इरादे को आगे बढ़ाने में कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य), 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना), 188 (एक लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा), 436 (मकान को नष्ट करने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ से किया गया कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों ने यह भी बताया कि राठीवास गांव के पास एक ढाबे में शनिवार रात को आग लगा दी गई थी और इस संबंध में बिलासपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

इस बीच, गुरुग्राम पुलिस ने भी कहा कि उसने रविवार रात सोहना में हिंसा के 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें एक अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। (सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

government jobs : 25998 पदों पर बंपर भर्ती, सैलरी मिलेगी 92300 रुपए