Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात में MBBS छात्र की रैगिंग के बाद मौत, 15 छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज

हमें फॉलो करें गुजरात में MBBS छात्र की रैगिंग के बाद मौत, 15 छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

पाटन (गुजरात) , सोमवार, 18 नवंबर 2024 (19:19 IST)
Gujarat Crime News : गुजरात के पाटन जिले के एक मेडिकल कॉलेज में 18 वर्षीय एक छात्र की रैगिंग लिए जाने के कारण मौत हो जाने पर पुलिस ने 15 छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के आरोपी छात्रों ने पीड़ित सहित कुछ ‘जूनियर’ छात्रों को शनिवार रात तीन घंटे से अधिक समय तक छात्रावास के कमरे में खड़ा रखा और उन्हें ‘मानसिक एवं शारीरिक यातना’ दी। 
 
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी प्राथमिकी के अनुसार, एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के आरोपी छात्रों ने पीड़ित सहित कुछ ‘जूनियर’ छात्रों को शनिवार रात तीन घंटे से अधिक समय तक छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर खड़ा रखा और उन्हें ‘मानसिक एवं शारीरिक यातना’ दी। प्राथमिकी में कहा गया है कि उन पर गैर इरादतन हत्या और अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पाटन के धारपुर स्थित जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी छात्रों को अगले आदेश तक छात्रावास एवं शैक्षणिक गतिविधियों से निलंबित कर दिया गया है। कॉलेज के डीन डॉ. हार्दिक शाह ने रविवार को बताया कि एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र अनिल मेथानिया शनिवार रात कॉलेज के छात्रावास में अपने वरिष्ठों द्वारा रैगिंग के दौरान तीन घंटे तक खड़े रहने के बाद बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई।
 
डॉ. शाह की अध्यक्षता में कॉलेज की रैगिंग विरोधी समिति ने प्रथम वर्ष के 11 और द्वितीय वर्ष के 15 समेत कुल 26 छात्रों के बयान लिए। कॉलेज के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि समिति ने पाया कि प्रथम वर्ष के 11 छात्रों की द्वितीय वर्ष के 15 छात्रों के एक समूह द्वारा रैगिंग ली गई थी।
बलिसाना थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 15 आरोपियों ने मेथानिया और उसके सहपाठियों सहित प्रथम वर्ष के 11 छात्रों को ‘परिचय’ के लिए शनिवार रात छात्रावास के एक कमरे में बुलाया था। उन्होंने ‘जूनियर’ छात्रों को लगभग साढ़े तीन घंटे तक खड़ा रखा तथा उन्हें गाने और नाचने, अपशब्द बोलने तथा कमरे से बाहर न जाने के लिए मजबूर किया।
 
प्राथमिकी के अनुसार, छात्रों को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के कारण मेथानिया की तबीयत बिगड़ गई और वह आधी रात को बेहोश होकर गिर पड़ा। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कॉलेज के अतिरिक्त डीन डॉ. अनिल भठीजा की शिकायत के आधार पर 15 छात्रों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत गैर इरादतन हत्या, गलत तरीके से बंधक बनाना, गैरकानूनी ढंग से एकत्र होना और अश्लील शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। (भाषा)
Edited by : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Maharashtra Election : छगन भुजबल ने CM योगी के नारे से बनाई दूरी, बोले- बहुमत के साथ बनी रहेगी महायुति सरकार