Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महबूबा ने उरी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mehbooba Mufti
श्रीनगर , सोमवार, 19 सितम्बर 2016 (11:28 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने उरी में सेना के आधार शिविर पर आतंकी हमले में शहीद हुए 17 सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बादामीबाग में यहां चिनार कोर के मुख्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में शहीद सैनिकों के पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ रखे। 
 
उन्होंने बताया कि चिनार कोर के जनरल कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ और पुलिस के महानिदेशक के. राजेन्द्र कुमार सहित अन्य वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री रविवार के हमले में घायल हुए सैनिकों को देखने सेना के 92 बेस अस्पताल गईं।
 
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के निर्देश पर सेना ने शहीद हुए सभी सैनिकों को सीधे उनके संबंधित गृहनगर तक पहुंचाने के लिए परिवहन के इंतजामात किए हैं। शहीद 17 सैनिकों में से 2 जम्मू-कश्मीर के हैं जबकि उत्तरप्रदेश से 4, बिहार से 3, महाराष्ट्र से 3, पश्चिम बंगाल से 2, झारखंड से 2 और राजस्थान से 1 हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उरी हमले के बाद क्या अब होगा आतंकी शिविरों पर हमला?