Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात के कांडला बंदरगाह में मेथेनॉल की टंकी विस्फोट के साथ लगी आग, 4 की मौत

हमें फॉलो करें गुजरात के कांडला बंदरगाह में मेथेनॉल की टंकी विस्फोट के साथ लगी आग, 4 की मौत
, मंगलवार, 31 दिसंबर 2019 (14:44 IST)
कांडला (गुजरात)। गुजरात के कच्छ जिले में कांडला बंदरगाह के पास एक निजी कंपनी की मेथेनॉल भंडारण की एक टंकी में आग लग जाने से सोमवार को 4 लोगों की मौत हो गई।
 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि कच्छ जिले के गांधीधाम से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित एम/एस आईएमसी टर्मिनल का एक कर्मचारी और 3 श्रमिक भंडारण टंकी की छत पर चढ़कर नियमित निरीक्षण कर रहे थे तभी विस्फोट के साथ टंकी की छत उड़ गई।
webdunia
कच्छ (पूर्वी) के पुलिस अधीक्षक परीक्षित राठौड़ ने बताया कि आग दोपहर में लगी। उन्होंने कहा कि सभी चारों मृतकों के शव घटनास्थल से बरामद कर लिए गए हैं और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे जा रहे हैं।
 
मृतक कर्मी की पहचान संजय वाघ के रूप में की गई है तथा तीनों श्रमिकों की पहचान संजय साहू, दर्शन राय और ओमप्रकाश रेगर के रूप में हुई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैंक धोखाधड़ी को लेकर मीडिया समूह की 127 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क