Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली के राजीव चौक पर मेट्रो में उठा धुआं, खाली कराई ट्रेन

हमें फॉलो करें दिल्ली के राजीव चौक पर मेट्रो में उठा धुआं, खाली कराई ट्रेन
, बुधवार, 24 मई 2017 (13:57 IST)
नई दिल्ली। राजधानी में बुधवार को राजीव चौक स्टेशन पर समयपुर बादली जा रही मेट्रो ट्रेन में धमाके की आवाज के साथ धुआं उठने से रेलगाड़ी को फौरन खाली कराकर यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।
 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने ट्रेन की छत पर हलके धमाके की आवाज सुनी और इसके तुरंत बाद ही डिब्बे में चिंगारी के साथ धुआं उठने लगा। स्टेशन पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने फौरन कार्रवाई करते हुए ट्रेन से सारे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
 
दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रवक्ता के अनुसार यह वारदात बुधवार सुबह सवा दस बजे के करीब हुई। इसके कारण येलो लाइन पर मेट्रो सेवा थोड़ी देर बाधित रही। शुरुआती जांच में धमाका शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ लगता है हालांकि इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।
 
प्रवक्ता के अनुसार सवा दस बजकर 17 मिनट पर राजीव चौक से समयपुर बादली के लिए रवाना हो रही ट्रेन के आखिरी डिब्बे की छत पर लगे एसी पैनल में चिंगारी के साथ धुआं उठने की खबर मिली। एहतियात के तौर पर यात्रियों को तुरंत ट्रेन से बाहर निकाला गया और दूसरी ट्रेन से गतंव्य के लिए रवाना किया गया। जिस ट्रेन में चिंगारी उठी थी उसे पूरी जांच के लिए डिपो भेज दिया गया है। येलो लाइन पर रेल सेवा फिर बहाल कर दी गई है। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

युद्ध की आहट, स्कार्दू में पाक लड़ाकू विमान की उड़ान