Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में अदालत ने 3 लोगों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें accused of gang rape of a minor sentenced to life imprisonment

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 12 अप्रैल 2025 (00:03 IST)
life imprisonment: दिल्ली की एक अदालत ने सामूहिक बलात्कार के मामले में 3 लोगों को आजीवन करावास सुनाई। अदालत ने सामूहिक बलात्कार को एक दु:खद और पीड़ादायक अपराध बताया, जो कि पीड़िता के लिए बेहद दर्दनाक और विनाशकारी अनुभव होता है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुशील बाला डागर ने तीनों आरोपियों को भारतीय दंड विधान की धारा 376 डी (सामूहिक बलात्कार) और पॉक्सो अधिनियम के तहत गंभीर यौन उत्पीड़न के लिए दोषी करार दिया।ALSO READ: विवादित बयान मामले में राहुल गांधी को झटका, संभल की अदालत ने थमाया नोटिस
 
अतिरिक्त सरकारी वकील योगिता कौशिक दहिया ने कहा कि दिसंबर 2017 के इस 'घृणित एवं निंदनीय' कृत्यों के लिए दोषियों के प्रति नरमी नहीं बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दोषियों ने पहले उसका अपहरण किया और फिर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। अदालत ने 8 अप्रैल के अपने आदेश में कहा कि सामूहिक यौन उत्पीड़न एक भयावह और पीड़ादायक अपराध है, जो मानव गरिमा और कल्याण पर आघात करता है। यह एक अत्यंत दर्दनाक अनुभव है जिसका पीड़ित पर विनाशकारी और दीर्घकालिक प्रभाव हो सकता है।ALSO READ: जमानत केस में लंबी तारीख देने पर SC हुआ सख्‍त, याचिका पर अदालतों को दिए ये आदेश
 
तीनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 डी के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराधों के लिए अपराधियों के खिलाफ 'त्वरित और गंभीर सजा' की आवश्यकता है जिससे स्पष्ट संदेश जाए कि ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा