मुजफ्फरनगर। शामली जिले के दूधाहेरी गांव में एक मदरसा शिक्षक ने कथित रूप से 15 वर्षीय बच्चे का यौन शोषण किया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
एसएचओ शैलेन्द्र वर्मा के मुताबिक नाबालिग की मां ने शिकायत में आरोप लगाया है कि बुधवार शाम सद्दाम नाम का व्यक्ति उनके बेटे को खेतों में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। (भाषा)