Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रेप के बाद पत्थर से पीटकर घायल की गई नाबालिग की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Minor girl
मुजफ्फरनगर , रविवार, 17 जुलाई 2016 (14:38 IST)
मुजफ्फरनगर। बलात्कार के बाद पत्थर से पीट-पीटकर घायल की गई नाबालिग लड़की की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना शहर के किदवई नगर इलाके की है।

 
पुलिस ने बताया कि 15 जुलाई को 8 वर्षीय पीड़िता घर के बाहर खेल रही थी। तभी उसका अपहरण करके उसके साथ बलात्कार किया गया। पुलिस ने बताया कि बलात्कार के बाद आरोपी तंजीम ने कथित तौर पर उसे पत्थर से बुरी तरह पीटा जिसके कारण लड़की के सिर में गंभीर चोटें आईं।
 
उन्होंने बताया कि आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया था और उसके खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। इस बीच घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा होने के कारण एहतिहात के तौर पर इलाके में और आरोपी के घर पर पुलिस तैनात की गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तुर्की के राष्ट्रपति के समर्थन में हजारों लोग सड़कों पर उतरे