Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कट्टरपंथियों के डराने धमकाने पर नाबालिग लड़की भागकर भारत पहुंची, गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें कट्टरपंथियों के डराने धमकाने पर नाबालिग लड़की भागकर भारत पहुंची, गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कोलकाता , गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (12:05 IST)
Girl from Bangladesh reached India: पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में कथित रूप से सीमापार कर अवैध तरीके से भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा पकड़ी गई बांग्लादेश की एक किशोरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
किशोरी (17) ने दावा किया कि बांग्लादेश में 'इस्कॉन' भक्त होने के कारण कट्टरपंथियों ने उसके परिवार के सदस्यों को डराया-धमकाया जिसके बाद वह वहां से भाग आई। चोपरा थाने के पुलिस अधिकारी ने कहा कि जलपाइगुड़ी जिले में लड़की के कुछ रिश्तेदार हैं। हमने उनसे संपर्क किया है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह सीमा पार करके यहां कैसे आई और इस काम में किसने उसकी मदद की?ALSO READ: NIA की विशेष अदालत ने अवैध घुसपैठ पर 3 बांग्लादेशियों को सुनाई सजा
 
उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के पंचगढ़ जिले की यह लड़की पैदल ही सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में आ गई और उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा प्रखंड में फतेहपुर सीमा चौकी के पास बीएसएफ के जवानों ने उसे देख लिया। किशोरी के एक रिश्तेदार ने फोन पर कहा कि वे इस्कॉन के भक्त हैं। कट्टरपंथियों ने उसे अगवा कर लेने एवं पूरे परिवार की हत्या कर देने की धमकी दी। वे उसे यहां भेजने की योजना बना रहे थे। वह भारत आने वाली थी, लेकिन हमें तारीख के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं मिली थी।
 
हिन्दू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की कई घटनाएं हुईं : रिश्तेदार ने कहा कि उसके (किशोरी के) पिता चिकित्सा प्रतिनिधि (एमआर) हैं और कुछ समय से बीमार हैं। ढाका में 25 नवंबर को हिन्दू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से बांग्लादेश में राजनीतिक-सामाजिक उबाल है। देश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की कई घटनाएं हुईं।ALSO READ: बांग्लादेश में कितने हैं शक्तिपीठ और हिंदुओं के खास मंदिर एवं तीर्थ?
 
अमित शाह से हस्तक्षेप करने का अनुरोध : (किशोरी के भागकर भारत आ जाने की) इस घटना पर इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस संबंध में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। दास ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया कि बांग्लादेश की एक नाबालिग लड़की के बारे में जानकर बहुत दुख और पीड़ा हुई, जो हताश होकर अकेले ही भारत में घुसने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसे बीएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया और किशोर हिरासत गृह में भेज दिया।
 
उन्होंने कहा कि बुरी तरह बीमार उसके माता-पिता ने बांग्लादेश की स्थिति और उसकी सुरक्षा के डर से उससे सीमापार कर भारत चले जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनके पास अपनी बेटी को भारत में अपने रिश्तेदारों के पास छोड़ देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।ALSO READ: शिवसेना MLA का दावा, बांग्लादेश को 48 घंटे में परास्त कर सकते हैं पीएम मोदी
 
दास ने कहा कि एक राष्ट्र के तौर पर हम मदद की ऐसी गुहार को कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं? सुरक्षा और प्यार की तलाश कर रही एक कमजोर बच्ची को हम कैसे ठुकरा सकते हैं? मैं विनम्रतापूर्वक और तत्काल गृहमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वे करुणा और मानवता के भाव के साथ हस्तक्षेप करें और इस निर्दोष लड़की को उसके रिश्तेदारों के साथ रहने की अनुमति दें।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: अदाणी, सोरोस मामले में संसद में हंगामा, राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित