Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मिस यूनिवर्स बनने से चूकीं उत्‍तराखंड की उर्वशी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Miss Universe
, सोमवार, 21 दिसंबर 2015 (12:22 IST)
कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल (उत्तरांचल)। मिस यूनिवर्स 2015 का ताज फिलीपींस की पिया अलोंजो वुर्ट्जबाक के सिर सज चुका है। फाइनल राउंड में जब अलोंजो को मिस यूनिवर्स के खिताब से नवाजा गया तो हर किसी की नजर उस पर ठहर-सी गई।
उत्‍तराखंड की उर्वशी रौतेला से पूरे देश को उम्मीद थी कि वह पिछले 15 साल के इंतजार को खत्म करेंगी, लेकिन आखिरी राउंड में पिया अलोंजो ने उर्वशी को पीछे छोड़ते हुए मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया।
 
कोटद्वार की रहने वाली उर्वशी ने 80 देशों की सुंदरियों को पछाड़ते हुए फाइनल राउंड में दस्तक दी थी. मॉडलिंग के रैंप से लेकर रुपहले पर्दे तक उर्वशी रौतेला अपने हुस्न और हुनर का जलवा बिखेर चुकी हैं।
 
साल 2015 में उर्वशी के सिर मिस डीवा का ताज सजा और अब इस साल के मिस यूनिवर्स कॉम्पटीशन में टॉप 10 सुंदरियों में शामिल थी। 
 
उर्वशी रौतेला ने 2012 में भी मिस यूनिवर्स के लिए भारत से दावेदारी की थी, लेकिन कम उम्र (17 साल) के कारण वे मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं। उवर्शी ने सनी देओल के साथ फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।
 
बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान ने उन्हें अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' के लिए भी प्रस्ताव दिया किया था, लेकिन मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के कारण उन्होंने यह फिल्म ठुकरा दी थी।  सूत्रों के अऩुसार साल 2016 फरवरी में उर्वशी की फिल्म 'सनम रे' रिलीज होगी। इस फिल्म में पुलकित सम्राट और यामी गौतम लीड रोल में होंगे।  

मिस वर्ल्ड का विवादित समापन : शुरुआत से विवादित रही इस प्रतियोगिता का समापन भी उस वक्त विवादित हो गया, जब आयोजक स्टीव हार्वे ने गलती से मिस कोलंबिया के विजेता होने की घोषणा कर दी। 
 
गलत घोषणा के बाद कोलंबिया की 21 वर्षीय एरियाड्ना गुतिएरेज अरेवलो को पिछले साल की मिस यूनिवर्स पॉलिना वेगा ने क्राउन पहना दिया था। 
 
बाद में सुश्री अरेवलो को ताज उतारकर 26 वर्षीय मिस फिलिपींस को सौंपना पड़ा। ओकलाहोमा की ओलिविया जॉर्डन इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही।   
      
यह पूछे जाने पर कि वह मिस यूनिवर्स क्यों बनना चाहती हैं। सुश्री वुर्ट्जबाक ने कहा कि मैं अपनी आवाज का इस्तेमाल युवाओं को प्रभावित करने में करुंगी। मैं अपने देश में एचआईवी जागरुकता अभियान चलाऊंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi