Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 18 April 2025
webdunia

प्रयागराज : MLA अब्बास अंसारी कोर्ट में पेश, ED की रिमांड कस्टडी में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Prayagraj

हिमा अग्रवाल

, शनिवार, 5 नवंबर 2022 (19:58 IST)
प्रयागराज। मनीलॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने विधायक अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी को ईडी ने कल पूछताछ के लिए बुलाया था और वहीं से उसे गिरफ्तार कर लिया। शनिवार की सुबह अब्बास का कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया और फिर प्रयागराज की एमपीएमएलए कोर्ट में लाया गया।

सुरक्षा की दृष्टि से पूरे कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। जिला जज ने 7 दिनों के लिए अब्बास को ईडी रिमांड कस्टडी दी है। अब्बास को जिला जज संतोष राय की कोर्ट में पेश किया गया।

कोर्ट में ईडी की तरफ से कहा गया है कि अब्बास अंसारी से कई बिंदुओं पर पूछताछ करनी है। अब्बास को मऊ और गाजीपुर भी लेकर जाना है, जिसके लिए ईडी ने 14 दिन की कस्टडी रिमांड पर अब्बास को मांगा है।

सरकारी वकील गुलाबचंद अग्रहरि के मुताबिक न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुना। विधायक अब्बास अंसारी के वकील की तरफ से भी अदालत में दो प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए हैं, जिसमें मांग की गई है कि अब्बास की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

दूसरे प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि ईडी की पूछताछ अब्बास के वकील की मौजूदगी में की जाए। जिला जज ने अब्बास को 7 दिन की रिमांड पर ईडी को दे दिया है, यह रिमांड आज शाम से ही शुरू हो जाएगी।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इमरान पर हमले के बाद पाकिस्तान में बवाल, भारत में PoK बना चुनावी मुद्दा