जयपुर। जयपुर में हुए एक सनसनीखेज हादसे में सीकर के निर्दलीय विधायक नंद किशोर महरिया की बीएमडब्ल्यू कार ने छह लोगों को कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
मामला शुक्रवार रात दो बजे का है जब एक तेज़ रफ़्तार कार ने एक ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में सवार 6 लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ये बीएमडब्लू कार सीकर से विधायक नंद किशोर महरिया की है और हादसे के समय उनका बेटा सिद्धार्थ कार को चला रहा था। हालांकि सिद्धार्थ ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा कि कार वो नहीं बल्कि उनका ड्राइवर चला रहा था।