लखनऊ। कहते हैं कि विधायक जी जो कुछ भी करें सब अच्छा होता है। चाहे वो पैदल आएं या फिर कार से, लेकिन चर्चा का विषय बन ही जाता है। सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब सत्रहवीं विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन भाजपा के एक विधायक भी चर्चा और आकर्षण के केन्द्र बने।
सोमवार को विधान भवन प्रांगण में भाजपा के विधायक बैलगाड़ी से पहुंचे तो विधानसभा में चर्चा का विषय बने रहे। बताते चलें कि उत्तरप्रदेश के झांसी के गरौठा से भाजपा विधायक अनूठे अंदाज में सदन में पहुंचे। विधायक जवाहर लाल राजपूत विधान भवन प्रांगण में बैलगाड़ी लेकर पहुंचे।
खुद को किसान बताने वाले भाजपा विधायक राजपूत जब बैलगाड़ी से विधान भवन प्रांगण में पहुंचे तो लोग हैरत में पड़ गए और अंदर विधायक की बैलगाड़ी देखने वालों का तांता लग गया। उनके इस कारनामे पर सुरक्षाकर्मियों से लेकर दूसरे विधायक भी मुस्कराते हुए नजर आए।