Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मॉब लिंचिंग : महिलाओं से बलात्कार और गांव को उड़ाने की धमकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mob lingering case
, मंगलवार, 2 जुलाई 2019 (11:58 IST)
जमशेदपुर। मॉब लिंचिंग का शिकार हुए तबरेज अंसारी के परिजन और गांव वाले अब दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं। खरसावां गांव के लोगों के अनुसार तीन-चार दिन पहले कुछ लोगों ने नारेबाजी करते हुए धमकी दी थी कि पूरे गांव को उड़ा देंगे और महिलाओं के साथ बलात्कार करेंगे। खबरों के अनुसार, धमकी के बाद महिलाएं दिन में किसी एक घर में छिपकर बैठी रहती हैं और रात होते ही सभी अपने-अपने घर में घुसकर दरवाजा बंद करके छिप जाती हैं।
 
डर का ऐसा माहौल है कि रात होते ही सब घर में कैद हो जाते हैं। प्रशासन ने गांव के रास्ते में पुलिस लगा रखी है। गांव की ओर जाने वाले दोनों रास्तों पर बैरियर पर 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है। टीवी खबरों के अनुसार गांव के लोग घबराए हुए हैं। 
 
इस पूरे मामले पर सरायकेला खरसावां के एसपी कार्तिक एस ने कहा कि हमने पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। महिला पुलिस की भी तैनाती कर दी गई है और किसी भी गांव की महिलाओं को डरने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए तैनात है।
 
उल्लेखनीय है कि झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में भीड़ ने तबरेज अंसारी को चोरी के संदेह में कथित रूप से पीट-पीट कर मार डाला था। तबरेज अंसारी की 17 जून को पिटाई की गई और 22 जून को उसकी मौत हो गई थी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डिजिटल इंडिया की सालगिरह पर एसटीपीआई का विशेष कार्यक्रम