चंडीगढ़। नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को धमकाते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री बादल अपने कार्यकर्ताओं को हिंसा करने की छूट दे देंगे तो विरोधी जिंदा नहीं बचेंगे।
बुधवार को मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर जूता फेंके जाने की घटना के बाद हरसिमरत कौर का यह बयान आया है।
पंजाब के बुढलाडा में हरसिमरत कौर ने आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान पर आरोप लगाया है कि उनके बहकावे के कारण इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले आप सांसद भगवंत मान पर जूता उछाला गया था। आम आदमी पार्टी ने इसे भाजपा की हरकत बताया था। बाद में इस तरह की हरकत मुख्यमंत्री बादल के साथ हुई।
हरसिमरत कौर ने कहा कि भगवंत मान अपने कार्यकताओं को हिंसक होने के लिए उकसा रहे हैं। अगर बादलों ने ऐसा किया तो विरोधी जिंदा नहीं बचेंगे।
उन्होंने कहा कि जनता दिल्ली के हरियाणवी सीएम को करारा जवाब देगी, जिन्होंने पंजाब के हिस्से का पानी दिल्ली को दिया है।