Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीएम माझी ने की सुभद्रा योजना की शुरुआत, पात्र महिलाओं को 5 वर्षों में मिलेंगे 50 हजार रुपए

हमें फॉलो करें सीएम माझी ने की सुभद्रा योजना की शुरुआत, पात्र महिलाओं को 5 वर्षों में मिलेंगे 50 हजार रुपए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 25 नवंबर 2024 (10:34 IST)
Subhadra Yojna Odisha:  ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (Mohan Charan Majhi) ने रविवार को 20 लाख महिलाओं के लिए राज्य की वित्तीय सहायता योजना 'सुभद्रा योजना' (Subhadra Yojana) के तहत धन वितरण की शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने 17 सितंबर को इस योजना की शुरुआत की थी। अब तक 80 लाख महिलाओं को कई चरणों में योजना की पहली किस्त के रूप में 5,000 रुपए मिल चुके हैं। धन का यह ताजा वितरण तीसरा चरण है जिसकी शुरुआत माझी ने सुंदरगढ़ जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में की।ALSO READ: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लंदन पहुंचे, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत
 
5 वर्षों में 50,000 रुपए मिलेंगे : बैठक में केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम, उपमुख्यमंत्री प्रावती परिदा और पंचायती राज मंत्री रबी नारायण नाइक समेत अन्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की पात्र महिलाओं को 2028-29 तक 5 वर्षों में 50,000 रुपए मिलेंगे। उन्हें सालाना 10,000 रुपए 2 समान किस्तों में मिलेंगे, जो सीधे उनके बैंक खातों में जमा किए जाएंगे।ALSO READ: यूपी के हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो-बस की टक्‍कर में 5 लोगों की मौत
 
अलर्ट के लिए अपने मोबाइल फोन की जांच करें : धन वितरण की शुरुआत करते हुए माझी ने समारोह में मौजूद महिलाओं से कहा कि वे अपने बैंक खातों में पैसे जमा होने के अलर्ट के लिए अपने मोबाइल फोन की जांच करें। जैसे ही मोबाइल फोन में पैसा जमा होने का मैसेज आया, दर्शकों ने तालियां बजाकर खुशी मनाई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share bazaar: शेयर बाजार में चुनाव नतीजों के बाद आया उछाल, Sensex 1200 और Nifty 370 अंक उछला