Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शक्ल भी कुछ-कुछ मिलती है और आंखें भी, मोनालिसा से भी खूबसूरत है उसकी बहन

Advertiesment
हमें फॉलो करें शक्ल भी कुछ-कुछ मिलती है और आंखें भी, मोनालिसा से भी खूबसूरत है उसकी बहन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 15 फ़रवरी 2025 (18:19 IST)
Prayagraj Mahakumbh viral girl Monalisa: प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचते के दौरान सोशल मीडिया सनसनी बनी खरगोन जिले के महेश्वर की मोनालिसा के चर्चे चारों तरफ हो रहे हैं। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मोनालिसा के साथ उसकी बहन दिखाई दे रही है। दोनों की शक्ल भी मिलती है और आंखें भी। मोनालिसा की छोटी बहन का नाम इशिका है। वह भी माला बेचने का काम करती है। 
 
मुझे भी मोनालिसा बनाते हैं लोग : वायरल वीडियो में इशिका ने बताया कि लोग मुझे भी मोनालिसा ही बोलते हैं, लेकिन मैं मोनालिसा नहीं बल्कि इशिका हूं। मोनालिसा मेरे काका की लड़की है और मुझसे बड़ी है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इनको नसीहत भी दी है। ऋषभ केशरवानी ने लिखा- बहन आप थोड़ा संभल के रहिएगा क्योंकि ये लोग आपसे नहीं आपके शरीर को देख कर मोहित हैं। जहां सुंदर लड़की दिखी वहीं मुंह मारते फिरते हैं। दया दिखाकर, मासूम बनकर।

हालांकि ‍जिस मोनालिसा की आईडी से वीडियो अपलोड किया गया है, उसे फर्जी आईडी बताया जा रहा है। मोनालिसा हाल ही चर्चा में आई है, जबकि इस नाम का अकाउंट काफी पुराना है। यह वीडियो मोनालिसा के कुंभ से लौटने के बाद का बताया जा रहा है। ALSO READ: महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा ने पहली बार प्लेन में भरी उड़ान, वीडियो वायरल
 
मोनालिसा क्या कर रही हैं इन दिनों : पारदी समुदाय से आने वाली मोनालिसा प्रयागराग महाकुंभ में माला बेचने के दौरान चर्चा में आईं और देखते ही देखते पूरे देश में उनके चर्चे होने लगे। वे मूलत: मध्यप्रदेश में खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं। फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को फिल्म 'द मणिपुर स्टोरी' में रोल ऑफर किया है। मिश्रा खुद उन्हें लेने आए थे और पिता की अनुमति से उन्हें मुंबई लेकर गए। इन दिनों वे एक्टिंग के प्रशिक्षण के दौर से भी गुजर रही हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय दिखाई देने लगी हैं। इन दिनों के उनके चेहरे पर और निखार आ गया है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BSNL ने कैसे बढ़ाई Airtel और Jio की टेंशन, 17 साल बाद बड़ा धमाका