Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दस करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता चला

हमें फॉलो करें दस करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता चला
रायपुर , शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016 (12:30 IST)
रायपुर। नोटबंदी के बाद कालेधन के जमाखोरों के खिलाफ की जा रही कार्रवाइयों के तहत आयकर विभाग ने जब यहां एक साहूकार के यहां छापेमारी की तो 70 लाख रुपए नकद जब्त किए गए। इसमें 43 लाख रुपए नए नोटों में थे। साथ ही 10.3 करोड़ रुपए की अघोषित आय का भी पर्दाफाश किया।

 
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साहूकार ने अब तक कभी आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया और न ही कभी उसकी आय का आकलन हो सका है, हालांकि आयकर विभाग की छापेमारी के बाद उसने कबूल किया कि उसकी अघोषित आय 10.3 करोड़ रुपए है।
 
सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में उसके ठिकानों से कुल 70 लाख रुपए नकद जब्त किए गए जिसमें 43 लाख रुपए नए नोटों में थे। आयकर विभाग ने इस साहूकार की पहचान का खुलासा नहीं किया है, क्योंकि जांच अभी जारी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जापान में 140 घरों में लगी आग