Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुरादाबाद : 81 हिन्दू परिवारों ने लगाए 'मकान बिकाऊ' के पोस्टर, जानिए क्या है कारण...

हमें फॉलो करें मुरादाबाद : 81 हिन्दू परिवारों ने लगाए 'मकान बिकाऊ' के पोस्टर, जानिए क्या है कारण...

हिमा अग्रवाल

, गुरुवार, 5 अगस्त 2021 (19:36 IST)
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक साथ 81 घरों के बाहर पलायन के पोस्टर लगने से हड़कंप मच गया। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से 2022 के चुनाव से पहले पलायन का जिन्न बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। जिसके चलते पलायन की सूचना पर जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और आनन-फानन में डीएम ने जांच टीम गठित करते हुए मामले की जांच के आदेश देते हुए स्थानीय लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के लाजपत नगर शिव विहार कॉलोनी में रहने वाले 81 परिवारों ने सामूहिक रूप से घर के बाहर पलायन के पोस्टर चस्पा कर दिए। इस कॉलोनी में रहने वाले लोगों का आरोप है शिव विहार के मुख्य गेट पर बने कुछ मकानों को विशेष समुदाय के लोगों ने 3 गुना दाम देकर खरीद लिया।

विशेष समुदाय के लोग 50 लाख की कीमत का मकान 3 करोड़ रुपए में खरीद रहे हैं और अब यहां रहने वाले हिंदू लोगों को परेशान करते हैं। ये गैर सम्प्रदाय के लोग पूजा-पाठ करने वाले परिवारों के घर के सामने जानवरों के अवशेष डालकर गंदगी फैला रहे हैं। इतना ही नहीं, इनके घर की महिलाओं का अकेले घर से बाहर आना-जाना मुश्किल हो गया है।
webdunia

शिव विहार कॉलोनी के रहने वाले निवासियों ने प्रशासन से ये भी मांग की है कि तीन गुना अधिक कीमत में मकान खरीदने वालों की आर्थिक जांच भी होनी चाहिए कि इनके पास एकदम से इतना पैसा कहां से आया और साथ ही इनके मकान की रजिस्ट्री कैंसल हो, अगर ऐसा नहीं होता है तो 81 परिवार मुरादाबाद से सामूहिक पलायन करेंगे।
webdunia

इस कॉलोनी के रहने वाले लोगों ने मुख्य गेट और घरों पर सामूहिक पलायन के पोस्टर-बैनर लगा दिए हैं।पलायन की धमकी देने वाले इन परिवारों का कहना है कि उनके पास दो ही रास्ते बचे हैं, या तो ये लोग धर्मांतरण कर लें या इस कॉलोनी से मकान बेचकर सामूहिक पलायन कर लें।

पोस्टर लगाकर पलायन का मामला जैसे ही डीएम मुरादाबाद के पास पहुंचा तो उन्होंने अपर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार को शिव विहार इलाके में भेजा। अपर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उसके आधार पर अपनी रिपोर्ट डीएम को प्रेषित करेंगे।
webdunia

इस पूरे मामले में जिलाधिकारी का कहना है कि लाजपत नगर कटघर के शिव विहार कॉलोनी हिंदू बाहुल्य है। हाल फिलहाल यहां तीन मकानों को अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा खरीदा गया है। ये विशुद्ध रूप से कुछ घरों का आपसी विवाद है। मौके पर अधिकारियों को भेजकर जांच करवाई गई है, उसमें पलायन जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।
मुरादाबाद डीएम ने क्षेत्र की सफाई के लिए नगर निगम को आदेश देते हुए कहा है कि इलाके की नियमित रूप से सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। गंदगी को देकर हिंदू समाज में गैर समुदाय के लिए वैमनस्य पैदा नहीं होना चाहिए। वहीं जांच पर आए अधिकारियों ने कॉलोनी में रहने वाले स्थानीय वासियों से कहा है कि वह कॉलोनी को लेकर 3 दिन के अंदर एक एसोसिएशन बनाएं और बायलॉज तैयार करें।
ALSO READ: दिल्ली के तरह लखनऊ घेरने के एलान के साथ किसानों का मिशन उत्तर प्रदेश का आगाज
पलायन किसी समस्या का हल नहीं है और यहां से किसी को भी पलायन नहीं करने दिया जाएगा। यदि किसी भी इलाके की समस्या है तो वह आकर प्रशासन से बात करें, उसका हरसंभव समाधान किया जाएगा, प्रशासन आपके साथ हर समय कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। वहीं दूसरी तरफ अभी भी शिव विहार के रहने वाले लोगों में रोष व्याप्‍त है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Antilia Case: सचिन वाजे की जमानत याचिका को कोर्ट ने किया खारिज, चार्जशीट दाखिल करने के लिए NIA ने मांगा समय