Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पंजाब में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अपने 6 साथियों के साथ गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार जब्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें पंजाब में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अपने 6 साथियों के साथ गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार जब्त
, शनिवार, 9 मई 2020 (08:15 IST)
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने मोस्ट वांटेड गैंगस्टर बलजिंदर सिंह उर्फ बिल्ला और उसके 6 साथियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से आधुनिक हथियार जब्त किए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हत्या, हथियारों की तस्करी और ड्रग तस्करी सहित 18 से अधिक मामलों में वांछित गैंगस्टर बलजिंदर सिंह उर्फ बिल्ला के पाकिस्तान आधारित खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के प्रमुख हरमीत सिंह हैप्पी और जर्मनी स्थित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के बग्गा के साथ कथित संबंध थे।
 
पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा कि संगठित अपराध नियंत्रण इकाई, काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर इकाई और कपूरथला पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को एक संयुक्त अभियान में उसे गिरफ्तार किया।
 
पुलिस ने बताया कि जब्त हथियारों में 3 एसआईजी सौएर पिस्तौल शामिल थे जिनका इस्तेमाल यूएस सीक्रेट सर्विस के सदस्य करते हैं। बिल्ला के अलावा 6 अन्य गिरफ्तार आरोपियों में सुखजिंदर सिंह, मोहित शर्मा, लवप्रीत सिंह, मंगल सिंह, मनिंदरजीत सिंह और लवप्रीत सिंह उर्फ लवली शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोएडा प्रशासन का आदेश- स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकते, बंद के दौरान का शिक्षकों का वेतन दें