बगहा। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के गोबर्धना थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक साधु की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने रविवार को हरिहरपुर गांव से कुछ दूर एक झोपड़ी में रहने वाले साधु बालक दास उर्फ भगन दास (40) का शव बरामद किया है। पुलिस के अनुसार अपराधियों ने देर रात साधु की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। हालांकि पुलिस को आशंका है कि अवैध संबंध को लेकर उसकी हत्या की गई होगी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (वार्ता)