कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस ने भाजपा नेता मुकुल रॉय के एक रिश्तेदार को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में नयी दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस से सांसद रहते हुए रेल मंत्री रहे थे। सृजन के खिलाफ यह धोखाधड़ी का मामला उनके मंत्रित्वकाल में ही दर्ज हुआ था।
पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि मुकुल रॉय के रिश्तेदार सृजन रॉय को उत्तर 24 परगना पुलिस की एक टीम ने कल रात नयी दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया। सृजन को छह साल पहले दर्ज एक मामले के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि सृजन रॉय को नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से धन लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
सृजन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 468 (धोखा देने की मंशा से ठगी), 471 (फर्जी दस्तावेज को असल बताना) सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी को आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया। उसने सृजन को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
इस मामले को तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए मुकुल रॉय ने कहा कि इस मामले में असली निशाना वह हैं। (भाषा)